Saturday, December 31, 2022

गायत्री शक्तिपीठ से आज निकलेगी भव्य कलश यात्रा

मंदिर परिसर से झांकियों संग निकलेगी कलश यात्रा 
बलिया। गायत्री शक्तिपीठ बलिया द्वारा आयोजित गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा यात्रा रविवार को भव्यतापूर्वक निकलेगी।

गायत्री शक्तिपीठ के प्रभारी विजेंद्र नाथ चौबे "भगवन" ने बताया कि कलश यात्रा की समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई है। गायत्री परिवार के सभी सदस्य मनोयोग से आयोजन की तैयारी में जुटे हैं। कहा गायत्री माता सबकी हैं इसलिए यह आयोजन भी सबका है। आयोजन गायत्री परिवार कर रहा है और सभी गायत्री परिवार के सदस्य हैं। शक्तिपीठ प्रभारी ने बताया भव्य कलश यात्रा शक्तिपीठ से निकल चमनसिंह बाग रोड जाएगी पहुंचेगी। वहां से चौक, फिर सिनेमा रोड होकर हनुमानगढ़ी फिर बालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। वहां से नया चौक होकर चित्रगुप्त मंदिर होकर भृगु ऋषि के मंदिर पहुंचेगी। वहां से रेलवे स्टेशन होकर चौक आएगी फिर महाबीरघाट रोड स्थित शक्तिपीठ आकर संपन्न होगी।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...