Wednesday, December 28, 2022

राष्ट्रीय भारतीय भूगोल परिषद के कांफ्रेंस में डा० गणेश पाठक ने निभाई सहभागिता

कर्नाटक के बेलगावी में सम्पन्न हुआ राष्ट्रीय भारतीय भूगोल परिषद का तीन दिवसीय कांफ्रेंस
बलिया। कर्नाटक राज्य के बेलगावी में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय भारतीय भूगोल परिषद के तीन दिवसीय कांफ्रेंस एवं अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेकर लौटे राष्ट्रीय भारतीय भूगोल परिषद के  कार्यकारिणी के सदस्य व अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया के पूर्व प्राचार्य एवं जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के पूर्व शैक्षिक निदेशक पर्यावरणविद् डा० गणेश कुमार पाठक ने एक भेंटवार्ता में बताया कि यह कांफ्रेंस एवं सेमिनार जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कृषि एवं सतत विकास पर केन्द्रित था, जिस पर देश भर से जुटे भूगोलविदों एवं विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
बलिया से डा० पाठक के अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार राय एवं अजीत कुमार यादव ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की एवं अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें जिले के विकास पर मंथन किया गया। डा० पाठक ने बताया कि जलवायु परिवर्तन का प्रभाव जल संसाधन एवं कृषि पर विशेष रूप से पड़ रहा है, जिससे कृषि उत्पादकता प्रभावित हो रही है। वैश्विक तापवृद्धि का प्रभाव चतुर्दिक परिलक्षित हो रहा है। मानव स्वास्थ्य भी विशेष रूप से प्रभावित हो रहा है। तापवृद्धि एवं जलवायु परिवर्तन को भारतीय चिन्तन परम्परा में निहित संकल्पनाओं एवं उपायों को अपनाकर ही रोका जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...