कब्जे से 110 लीटर अवैध देशी शराब सहित बनाने की सामग्री बरामद
बलिया। थाना रेवती जनपद बलिया पुलिस द्वारा 25000/- (पचीस हजार रूपये) का ईनामिया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वही उसके कब्जे से 110 लीटर अवैध देशी शराब सहित बनाने की सामग्री बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण /तस्करी पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाए जाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.12.2022 दिन बुधवार को थाना रेवती प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह व उ0नि0 धर्मेन्द्र दत्त मय फोर्स द्वारा मुखबीरी सूचना पर पिछले एक वर्ष से फरार चल रहे 25000/-( पचीस हजार रूपये) ईनामिया 01 नफर अभियुक्त पुनपुन पासवान पुत्र स्व0 रामचन्द्र पासवान निवासी ग्राम भाखर (कोलेन पाण्डेय का टोला) थाना रेवती जनपद बलिया को ग्राम भाखर (कोलेन पाण्डेय का टोला) से 06 जरिकेन मे कुल 110 लीटर कच्ची नाजायज अपमिश्रित शराब व 01 झोले मे नौसादर, फिटकिरी, यूरिया व नमक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रेवती पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0स0 428/2022 धारा 60(1) EX ACT व 272, 273 IPC थाना रेवती जनपद बलिया।
आपराधिक इतिहास-
2. मु0अ0सं0 0213/21 धारा 60,60(2) आबकारी अधिनियम व 272,273 भादवि0 थाना रेवती जनपद बलिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. पुनपुन पासवान पुत्र स्व0 रामचन्द्र पासवान निवासी ग्राम भाखर (कोलेन पाण्डेय का टोला) थाना रेवती जनपद बलिया
बरामदगी का विवरण-
1. 06 जरिकैन मे कुल 110 लीटर अवैध अपमिश्रित नाजायज शराब ।
2. 01 प्लास्टिक के झोले मे नौसादर, यूरिया, फिटकिरी, नमक।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
01. प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह थाना रेवती जनपद बलिया ।
02. उ0नि0 धर्मेद्र दत्त थाना रेवती जनपद बलिया ।
03. हे0का0 हरिन्द्र पटेल थाना रेवती जनपद बलिया ।
04. का0 संदीप सोनकर थाना रेवती जनपद बलिया ।
05. का0सूरज यादव थाना रेवती जनपद बलिया।
06. का0 राहुल चन्दा थाना रेवती जनपद बलिया।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment