Thursday, December 29, 2022

बलिया स्टेशन पर चल रहे सुंदरीकरण परियोजना अंतर्गत देखी विकास कार्यो की प्रगति

महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे ने सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त से क्षेत्रीय जनता की मांगों का लिया संज्ञान 
वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने आज 29 दिसम्बरबको मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) राजीव कुमार, अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र, प्रमुख  मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय त्रिपाठी, मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य परियोजना प्रबंधक-3 (RVNL) रेल विकास लिमिटेड वी के शुक्ला, अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर (कर्षण) आर एन सिंह एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ गोरखपुर- देवरिया सदर- भटनी- इंदारा-फेफना-बलिया-बकुलहाँ-छपरा-सीवान रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रहे हैं।
 
विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने इस खण्ड पर चल रही दोहरीकरण, विद्युती करण एवं अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। अपने निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने देवरिया सदर, भटनी जं, इंदारा, फेफना स्टेशनों पर दोहरीकरण सह विद्युतीकरण के परिप्रेक्ष्य में सुधार एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। अपने विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक इंदारा-फेफना रेल खण्ड पर विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण के अंतर्गत किये जा रहे आधारभूत कार्यों की समीक्षा करते हुए बलिया पहुँचे। 
अपने निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सी वी रमण फेफना निरीक्षण के उपरांत बलिया स्टेशन पहुँचे। उन्होंने बलिया स्टेशन पर 20 करोड़ की लागत से चल रही सुंदरीकरण परियोजना के अंतर्गत प्लेटफॉर्म सरफेस,फेन्सिंग, छाजन, स्टेशन भवन, यात्री आरक्षण केंद्र, सर्कुलेटिंग एरिया एवं यात्री सुविधा विकास कार्यो की प्रगति देखी। इस दौरान माननीय सांसद, बलिया वीरेन्द्र सिंह मस्त से औपचारिक भेंट कर क्षेत्रीय जनता की मांगों का संज्ञान लिया। इस दौरान सांसद द्वारा बलिया के सुंदरीकरण के अंतर्गत स्टेशन से सटे पार्क को स्टेशन में शामिल कर उसका जीर्णोद्धार करने,स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में पार्क का नामकरण करने एवं  स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियों को सहेजने हेतु गैलरी के निर्माण का प्रस्ताव भी मिला।

 महाप्रबंधक ने अपने अधिकार क्षेत्र से सांसद की युक्तियुक्त माँगो को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बलिया स्टेशन  पर  चल रहे विभिन्न कार्यों को पूरी गुणवत्ता एवं  संरक्षा के मानकों के अनुरूप सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...