Wednesday, December 28, 2022

रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंदो में वितरित किया गया ऊनी वस्त्र

कैंप लगाकर किया गया ऊनी वस्त्र का फ्री वितरण
बलिया। जनपद के बिशुनीपुर  स्थित आर्यन होटल के सामने स्टाल लगाकर रोटरी क्लब बलिया के द्वारा मंगलवार को जरूरतमंद लोगो के लिए ऊनी वस्त्र का कैंप लगाकर फ्री वितरण किया गया।

 जहा आस पास के गरीब असहाय लोगो ने अपने जरूरत के अनुसार ऊनी वस्त्र लिए वस्त्र पाकर लोगो के खिले चेहरे। बीते कई दिनों से रोटरी क्लब के सदस्य अपने सगे संबंधियों एवं समाज सेवी लोगो के सहयोग से वस्त्र इकट्ठा कर रहे थे जिसका फल आज देखने को मिला जिसके कारण आज सैकड़ो लोगो को ऊनी वस्त्र प्राप्त हो पाए। इस मौके पर अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अनिल कुमार, अजित सिंह, अमिताभ श्रीवास्तव, शिखर सहगल, ताहिर सिद्दीकी एवं तारिक पप्पू के साथ अन्य रोटरी क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...