विषैला पदार्थ सूँघाकर करते है लूटपाट
बलिया। लोगों को विषैला पदार्थ सूँघाकर लूटपाट करने वाले पांच नफर अन्तर्राज्यीय शातिर लूटेरो को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सकफलता पाई है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया राज करन नय्यर द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह महोदय के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.12.2022 को थाना बांसडीह पुलिस टीम द्वारा आमजनता के सहयोग से पांच नफर अन्तर्राज्यीय शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है।
वादिनी लालसा देवी द्वारा बताया गया दिनांक 25.12.2022 को ग्राम मुडियारी से ग्राम बघाव थाना सहतवार आते वक्त छितौनी मोड़ थाना मनियर से मै टेम्पू पर बैठी उसके पश्चात सभी अभियुक्त 1. खूशबू देवी पत्नी दीपक निवासी नालारोड फुलवारी जनपद पटना प्रान्त बिहार 2. रेनू देवी पत्नी मिथुन निवासी भखलीया थाना नरही जनपद बलिया 3. आशा देवी पत्नी स्व0 धन जी डोम निवासी सिहा बड़ाहारा जनपद भोजपुर प्रान्त बिहार 4. जय हिन्द राम पुत्र स्व0 वंशीधर निवासी गढ़नीखा नोखा रोहतास प्रान्त बिहार 5. रविन्दर यादव पुत्र वसकीत यादव निवासी भखली थाना नरही जनपद बलिया भी टेम्पू मे बैठ गए कुछ दूरी चलने पर मुझको कुछ सूघाकर मेरे साथ गलत व्यवहार व मेरे जेवरात छिनने की कोशिश करने लगे आसपास के लोगो द्वारा यह कृत्य देखते हुए सभी अभियुक्तों को पकड़ लिया गया।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 477/22 धारा 379/456/411/504 थाना बांसडीह जनपद बलिया
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. खूशबू देवी पत्नी दीपक निवासी नालारोड फुलवारी जनपद पटना प्रान्त बिहार ।
2. रेनू देवी पत्नी मिथुन निवासी भखलीया थाना नरही जनपद बलिया ।
3. आशा देवी पत्नी स्व0 धन जी डोम निवासी सिहा बड़ाहारा जनपद भोजपुर प्रान्त बिहार ।
4. जय हिन्द राम पुत्र स्व0 वंशीधर निवासी गढ़नीखा नोखा रोहतास प्रान्त बिहार।
5. रविन्दर यादव पुत्र वसकीत यादव निवासी भखली थाना नरही जनपद बलिया।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद टेम्पो (बिना नम्बर प्लेट)
2. 02 अदद फैन्सी झूमका (आयरन पीली धातु)
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. आमजनता के सहयोग से बांसडीह पुलिस टीम।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment