Saturday, December 31, 2022

चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह 9 जनवरी को

गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता एवं टॉप-10 की सूची में अंकित छात्र / छात्राओं को दीक्षान्त समारोह में शामिल होने की सूचना
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसo एलo पाल ने बताया कि 09 जनवरी, 2023 को अपराह्न 12:30 बजे विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित है। दीक्षान्त समारोह में भाग लेने हेतु महाविद्यालय के गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता एवं टाप-10 छात्र छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय वेबसाइट पर  प्रेषित की गयी है। 

उन्होंने प्राचार्य / प्राचार्या / प्रबन्धक के समस्त महाविद्यालय को निर्देशित किया है कि सूची में उल्लिखित छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से संसूचित करने का कष्ट करें कि वे दीक्षान्त समारोह में भाग लेने से पूर्व दिनांक:03 जनवरी, 2023 से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से अपनी उपाधि एवं रु०-350/- उत्तरीय एवं पगड़ी हेतु निर्धारित शुल्क (काशन मनी), एक फोटो, अन्तिम वर्ष / सेमेस्टर के अंकपत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर प्राप्त कर ले।  दीक्षान्त समारोह के उपरान्त उत्तरीय एवं पगड़ी वापस करने पर रु०-250/- वापस कर दिया जायेगा।

 यह भी सुनिश्चित करने का कष्ट करें कि संलग्न सूची में अंकित आपके महाविद्यालय के छात्र/छात्राएँ दिनांक:08 जनवरी, 2023 को दीक्षान्त समारोह पूर्वाभ्यास में अपराहन 11:00 बजे तथा दिनांक: 09 जनवरी, 2023 को दिन में 12:30 बजे होने वाले दीक्षान्त समारोह से डेढ़ घण्टा पूर्व  अपना स्थान ग्रहण कर लें। छात्र/छात्राएँ अपने साथ कोई सामान (हेलमेट, हथियार, फोन, कैमरा आदि) न लायें।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...