Saturday, December 31, 2022

चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह 9 जनवरी को

गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता एवं टॉप-10 की सूची में अंकित छात्र / छात्राओं को दीक्षान्त समारोह में शामिल होने की सूचना
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसo एलo पाल ने बताया कि 09 जनवरी, 2023 को अपराह्न 12:30 बजे विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित है। दीक्षान्त समारोह में भाग लेने हेतु महाविद्यालय के गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता एवं टाप-10 छात्र छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय वेबसाइट पर  प्रेषित की गयी है। 

उन्होंने प्राचार्य / प्राचार्या / प्रबन्धक के समस्त महाविद्यालय को निर्देशित किया है कि सूची में उल्लिखित छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से संसूचित करने का कष्ट करें कि वे दीक्षान्त समारोह में भाग लेने से पूर्व दिनांक:03 जनवरी, 2023 से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से अपनी उपाधि एवं रु०-350/- उत्तरीय एवं पगड़ी हेतु निर्धारित शुल्क (काशन मनी), एक फोटो, अन्तिम वर्ष / सेमेस्टर के अंकपत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर प्राप्त कर ले।  दीक्षान्त समारोह के उपरान्त उत्तरीय एवं पगड़ी वापस करने पर रु०-250/- वापस कर दिया जायेगा।

 यह भी सुनिश्चित करने का कष्ट करें कि संलग्न सूची में अंकित आपके महाविद्यालय के छात्र/छात्राएँ दिनांक:08 जनवरी, 2023 को दीक्षान्त समारोह पूर्वाभ्यास में अपराहन 11:00 बजे तथा दिनांक: 09 जनवरी, 2023 को दिन में 12:30 बजे होने वाले दीक्षान्त समारोह से डेढ़ घण्टा पूर्व  अपना स्थान ग्रहण कर लें। छात्र/छात्राएँ अपने साथ कोई सामान (हेलमेट, हथियार, फोन, कैमरा आदि) न लायें।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...