Tuesday, December 27, 2022

शिवांश राय ने आईईएस परीक्षा में 52वां रैंक किया हासिल

बलिया जिले का नाम किया देश में रोशन
बलिया। जनपद के गडहाचंल क्षेत्र में सोहांव ब्लाक के टुटुवारी गांव निवासी शिवांश राय ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आईईएस की परीक्षा मे पूरे देश मे 52 वां रैंक प्राप्त कर गडहाचंल सहित बलिया जनपद का नाम पूरे देश मे रोशन किया हॆ।

शिवांश के पिता नरेन्द्र नाथ राय बलिया सिविल कोर्ट में अधिवक्ता सहित प्रगतिशील किसान हैं।शिवांश राय ने हाईस्कूल व इण्टरमीडियेट नागाजी हायर सेकंडरी स्कूल माल्देपुर, बलिया से टाप करने के बाद बीटेक सिविल से गलगोटिया यूनिवर्सिटी, नोएडा से व एमटेक बीएचयू से करने के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।शुरु से ही मेधावी छात्र रहने के बाद तैयारी का क्रम जारी रहा जिससे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 23 दिसंबर को घोषित आईईएस की परीक्षा मे 52 वीं रैंक हासिल किया।शिवांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत एवं माता-पिता का सहयोग एवं घर-परिवार वालों की आर्शीवाद को बताया है।शिवांश को सफलता मिलने पर भाजपा नेता नागेंद्र पांडेय, पूर्व विधायक सुधीर राय, सहित अन्य ने सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...