Thursday, December 29, 2022

नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन 30 दिसंबर को

स्कूली बच्चों हेतु तोड़-फोड़-जोड़ कार्यक्रम अन्तर्गत लगेगी प्रदर्शनी
बलिया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में  जिला विज्ञान क्लब, बलिया द्वारा 30 दिसंबर को हॉली पथ कान्वेंट स्कूल, सिंहपुर, फेफना में स्कूली बच्चों हेतु तोड़-फोड़-जोड़ कार्यक्रम के अन्तर्गत नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया हैं। 

जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अतुल कुमार, सह समन्वयक डॉ0 सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उक्त आयोजन के अंतर्गत कक्षा 06 से 12वी तक के छात्र छात्राओं के द्वारा बेकार पड़ी सामाग्री, खिलौने, मशीने, यंत्रों की मदद से अपने द्वारा बनाए गए नवप्रवर्तनों की प्रदर्शनी का आयोजन हाली पथ कॉन्वेंट स्कुल, सिंहपुर पर किया गया है, जिसमें विभिन्न स्कूलो के बच्चे प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...