कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय भारतीय भूगोल परिषद के कांफ्रेंस में किया प्रतिभाग
बलिया। अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया के पूर्व प्राचार्य, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के पूर्व शैक्षिक निदेशक एवं राष्ट्रीय भारतीय भूगोल परिषद के कार्यकारिणी के सदस्य डा०गणेश कुमार पाठक द्वारा बेलगावी, कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय भारतीय भूगोल परिषद के कांफ्रेंस में भारत के प्रसिद्ध विद्वान भूगोलविदों पर आधारित स्मृति व्याख्यान सत्र का संचालन किया गया।
इस महत्वपूर्ण सत्र के सफल संचालन एवं भूगोल के विकास में किए गए योगदान तथा उपलब्धियों हेतु डा0 पाठक को कर्नाटक में किए जाने वाले परम्परागत सम्मान से सम्मानित भी किया गया। इस उपलब्धि पर डा० पाठक को इष्ट -मित्रों द्वारा बधाई दी गयी।
No comments:
Post a Comment