आवश्यकता पड़ने पर संस्था रक्त, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा को कराती है मुहैया
वाराणसी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब, वाराणसी द्वारा काशी सहित देश के अन्य प्रांतों में रक्त, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा की आवश्यकता पड़ने पर मुहैया कराने वाली के आर के अब सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था हो गई है।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक सचिव- राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्था का उद्देश्य यह है कि काशी में रक्त के अभाव से किसी की मौत न हो। संस्थापक अध्यक्ष नीरज पारिख ने बताया कि संस्था विगत दो वर्षों से वाराणसी के सरकारी ब्लड बैंक श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल, कबीर चौरा तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में डेंगू के बीमारी में सबसे अधिक प्लेटलेट्स की डिमांड होती है। ऐसे में एफ़रेसिस मशीन लगाने के लिए चरण वद्ध तरीके से पत्राचार पीएमओ ऑफिस किया गया है। बहुत जल्द जिला सरकारी बैंक में एफ़रेसिस मशीन लगने वाली है।
संस्था के पंजीकरण पर संरक्षक केशव जालान जी, निधिदेव अग्रवाल जी, प्रदीप इसरानी जी सहित धीरज मल्ल, नमित पारिख, प्रशांत गुप्ता, शिवम गुप्ता, आशीष केसरी, अभिनव टकसाली ने खुशी व्यक्त की है।
No comments:
Post a Comment