यातायात नियमों का पालन करने हेतु की गई अपील
बलिया। बलिया यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों के प्रति स्कूली छात्रों को किया गया जागरूक, व लोगों को पम्पलेट वितरित करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में यातायात माह के दृष्टिगत स्कूली बच्चों आम जनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी यातायात/ नगर जितेन्द्र कुमार के सफल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी विश्वदीप सिंह के नेतृत्व में समस्त यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों के बारे में लगातार जागरूकता अभियान चालाया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को क्षेत्राधिकारी यातायात जितेन्द्र कुमार व यातायात प्रभारी विश्वदीप सिंह द्वारा शहर के जीआईसी कालेज में सभी अध्यापिका/अध्यापकगण की उपस्थिति में छात्रों को यातायात नियमों के बारे जानकारी दी गयी। क्षेत्राधिकारी यातायात जितेन्द्र कुमार द्वारा सभी छात्रों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक करते हुए उनसे ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील की गयी। सभी को पम्पलेट देते हुए ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया कि ट्रैफिक नियमों उल्लंघन से न सिर्फ आप अपने जीवन को खतरे में डालते हैं अपितु दूसरे नागरिकों की जान को भी खतरा रहता है। सभी से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने सीट बेल्ट व हेलमेट पहनने की अपील की गयी।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment