नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से एचआईवी के होने के कारण व बचाव की दी गई जानकारी
बलिया। अमर शहीद चेतना संस्थान व जिला क्षय रोग एवं एड्स कार्यक्रम अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के रेलवे स्टेशन पर विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को एचआईवी व एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत कैंडल मार्च व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी दर्शकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एचआईवी के होने के कारण, उसके बचाव तथा भेदभाव से दूर करने के लिए विस्तार रूप से नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से जानकारी दी गई। इस पर मौके पर जिला क्षय रोग एवंम एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद कुमार, जिला आईसीटीसी काउंसलर राजीव सिंह सेंगर, जिला टीआई कार्यक्रम प्रबंधक अमर दीप विश्वकर्मा तथा बिहान के कोऑर्डिनेटर दीनानाथ यादव की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान मणि माधव, बलवंत सिंह, मनीष, प्रियेश, मीना, आरती, उषा, डॉ एनडी भट्ट का कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग भी रहा।
No comments:
Post a Comment