Saturday, November 26, 2022

होली क्रॉस स्कूल में आई.एच एस.पी ब्रेन योगा शिविर का हुआ आयोजन

बच्चों को ब्रेन जिम, प्राणायाम, मेडिटेशन से कराया गया अवगत
बलिया। जनपद में पहली बार इंटरनेशनल हायर सेंसरी परसेप्शन ब्रेन योगा एवं इंडियन हेल्थ एंड स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में होली क्रॉस स्कूल में बेंगलुरु से आए इंटरनेशनल ब्रेन ट्रेनर एवं तपस्या एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रेन योगी श्रीनिवास जी के द्वारा निःशुल्क ब्रेन योग शिविर का आयोजन किया गया।
बच्चों को ब्रेन जिम, प्राणायाम, मेडिटेशन आदि के बारे में अवगत कराया गया, जिससे बच्चों की याददाश्त में सुधार ,एकाग्रता बढ़े एवं तनाव कम हो। ब्रेन योगी श्रीनिवास जी ब्रेन योग एवं दिव्य नेत्र ध्यान कक्षाओं के लिए दुनिया भर में पहचान रखते हैं। इनके पूरे विश्व में  दस लाख विद्यार्थी हैं, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। उनको पांच अंतर्राष्ट्रीय एवं सात राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
 इस मौके पर इंडियन हेल्थ एंड स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष धनंजय योगाचार्य, सचिव डॉ दिवा सिंह, चेयरमैन सचिन सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मैंरी जान, सिस्टर मैनेजर तथा विद्यालय के शिक्षक गण मौजूद रहे। इस मौके पर संस्था के सदस्य आरिफ अंसारी, आंचल, स्नेहलता, संजीत यादव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...