Monday, November 21, 2022

नवनिर्मित बलिया वाटर सेंटर का लोकार्पण

पद्मश्री प्रो जगदीश शुक्ला एवं मौसम वैज्ञानिक प्रो जॉन माइक वॉलेस ने किया लोकार्पण
बलिया। जनपद के मिड्ढा, बेरुआरबारी में नवनिर्मित बलिया वाटर सेंटर का लोकार्पण सोमवार को पद्मश्री प्रो जगदीश शुक्ला एवं अमेरिका से आये प्रसिद्ध मौसम वैज्ञानिक प्रो जॉन माइक वॉलेस द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर बलिया वाटर सेंटर को जनता को समर्पित करते हुए प्रो जगदीश शुक्ला ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि इस सेंटर के स्थापित होने से क्षेत्र के लोगो को पानी और मिट्टी की जाँच के लिए अन्यत्र नहीं भटकना पड़ेगा तथा पीने का शुद्ध पानी आम जनता के लिए प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया की प्रो जॉन माइक वालेस तथा उनकी पत्नी सुसैन वालेस का उक्त सेंटर की स्थापना में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है।प्रो जॉन माइक वालेस एवं सुसैन 
वॉलेस ने अपने सम्बोधन में बताया कि जब कभी वो बलिया आते थे तो क्षेत्र की जनता के लिए पीने का साफ पानी उपलब्ध न होने की वजह से उनका मन काफी व्यथित हो जाता था। तभी से उनके मन में इस वाटर सेंटर की कल्पना ने जन्म लिया तथा आज ये जनता के प्रयोग के लिए वास्तविकता में प्रस्तुत है।

बलिया वाटर सेंटर में सामुदायिक प्रयोग हेतु गेस्ट हाउस, पानी एवं मिट्टी की जांच के लिए प्रयोगशाला तथा जनता को पानी की आपूर्ति हेतु एक वाटर एटीएम की स्थापना की गयी है, जहाँ से कोई भी व्यक्ति न्यूनतम शुल्क पर पेयजल प्राप्त कर सकता है।

टेरी में कार्यरत प्रो चंदर सिंह, वीमेन कॉलेज कोलकाता की प्रो मालविका विश्वास राय, जननायक चंद्रशेखर विश्विद्यालय के डॉ प्रमोद शंकर पाण्डेय, गांधी कॉलेज के प्रबंधक श्रीराम शुक्ला आदि गणमान्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा वाटर सेंटर के सफल कार्यवाहन हेतु शुभकामनाये प्रकट की। उक्त आयोजन के संचालन में अभिषेक कुमार, अभिनव पाठक, अमृत आनंद, संतोष यादव आदि की महती भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...