वाहन खड़ा करने को लेकर विधायक पुत्र व शहर कोतवाल के बीच हुई थी नोक झोक
बलिया। गत गुरुवार की रात्रि रेलवे स्टेशन के सामने पुलिस बूथ पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व निभाते शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह एवं एसआई दिनेश पाठक सहयोगी गण भीड़भाड़ को देखते हुए सभी वाहनों को यह बताया जा रहा था। इसी दौरान वाहन खड़ा करने को लेकर फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव के पुत्र के साथ कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह के साथ नोक झोक हो गई। इसी मामले में शहर कोतवाल के तहरीर पर विधायक पुत्र के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना वाले दिन शहर कोतवाल प्रवीण सिंह ने बहुत से लोगों को यह बताया कि रास्ते में कोई गाड़ी नहीं लगेगी। बहुत से लोग उनकी बातों का सम्मान किया और अपने वाहनों को हटा दिए। लेकिन फेफना क्षेत्र के विधायक के पुत्र को यह बताया गया कि आप अपने वाहन यहां ना लगाएं। लेकिन विधायक जी के पुत्र को कोतवाल की बात बड़ा कष्टदायक महसूस हुआ तो विधायक के बेटे ने विधायक जी को ही मौके पर बुला लिए। विधायक ना शहर कोतवाल से तू तू मैं मैं करने लगे। यही नहीं कोतवाल को धक्का भी दे दिया गया और अपने अपनी जुबान से बातों का बौछार करने लगे।
अब इस घटना की जांच पुलिस अधिकारी कर रहे हैं वह तो ठीक है। लेकिन राजनेता के दबाव में किसी पुलिस अधिकारी का नुकसान ना करें। जांच अधिकारी नहीं तो पब्लिक का भरोसा पुलिस से हट जाएगा। जनपद के सम्मानित लोग पत्रकार गण पुलिस अधीक्षक से यह मांग किया गया की घटना की जांच सही हो नेताओं के दबाव में पुलिस पर गाज नहीं गिरनी चाहिए।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment