Sunday, October 23, 2022

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने लिया दीपावली न मनाने का निर्णय

 नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के शोक में लिया यह निर्णय
बलिया। श्रद्धेय नेताजी स्व.मुलायम सिंह यादव जी समाजवादी विचारधारा के जीवन परयंत ध्वज वाहक रहे और दिपावली का त्यौहार का प्रकाश मुलायम सिंह के बिना प्रकाश हीन सा महशूस हो रहा है।  

उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी  ने कहा कि हम लोगों के लिए तो सदा दिवाली सा लगता था। आज उनके बिना दिपावली सूना रहेगी। नेताजी के निधन से देश और समाज में विचार की जो रिक्तता आया उसका भरपाई असंभव है। वह पथ प्रदर्शक रहे मेरा उनका संबंध 1977 से था। मैं उनके साथ विधानसभा सदस्य और उनके मंत्रीमंडल का सदस्य भी रहा हूं। आजीवन नेताजी का स्नेह मेरे साथ रहा। वैसे में दीपोत्सव का त्यौहार दीपावली इस वर्ष नही मनाऊंगा।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...