Thursday, October 27, 2022

वीरेंद्र के कार्यों पर समाज को गर्व : अरविंद

स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम से किया सम्मानित
रसड़ा(बलिया)। सेवा भाव में सदैव तत्पर रहने वाले एक युवा बलिया निवासी वीरेंद्र कनौजिया को संत गाडगे यूथ ब्रिगेड रसड़ा ने गुरुवार को स्थानीय एक मैरिज हाल में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मऊ जिला निवासी पूर्वांचल प्रभारी अरविंद जी ने अपने साथियों के साथ उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। 
अपने संबोधन में पूर्वांचल प्रभारी अरविंद ने कहा कि वीरेंद्र कनौजिया जिला अस्पताल में लोगों की सेवा में जिस तरह से तत्पर रहते हैं यह समाज के लिए एक मिसाल है, और समाज उनके ऊपर गर्व करता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अस्पताल में लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वयं अपना योगदान देते हैं जो काबिले तारीफ है। कार्यक्रम में मनोज, धर्मेंद्र, सिंटू कनौजिया, कुंदन कनौजिया, उमेश कनौजिया, संतोष भाई, राजेश कनोजिया आदि लोग रहे। अध्यक्षता उमेश कनौजिया ने किया।

रिपोर्ट: लल्लन बागी

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...