Tuesday, October 18, 2022

पूर्वदशम योजना अंतर्गत जल्द से जल्द अभिलेखों को अग्रसारित करें संस्थान

समयान्तर्गत डाटा अग्रसारित नहीं होने की स्थिति में संस्था स्वयं होगी जिम्मेदार
बलिया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शैक्षिक सत्र 2022-23 में पूर्वदशम् योजनान्तर्गत ऑनलाइन प्रक्रियात्मक कार्यवाही हेतु संस्थाओं हेतु समय-सारिणी जारी किया गया है। 

उक्त जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है कि उक्त शासनादेश के अन्तर्गत दिये गये समय सारणी में पूर्व दशम कक्षा 09-10 के छात्र द्वारा भरे गये आनलाइन आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी एवं संलग्न अभिलेखों से मिलान के उपरान्त दिनांक 07 जुलाई 2022 से दिनांक 20 अक्टूबर, 2022 तक आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आनलाइन आवेदन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना है।

अतः शैक्षिक वर्ष 2022-23 में जनपद के समस्त पूर्वदशम् कक्षा 9-10 के शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार की छात्रवृत्ति हेतु दिनांक 07 जुलाई 2022 से दिनांक 20 अक्टूबर, 2022 तक पात्र छात्रों का आनलाइन आवेदन / डाटा सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना है। समयान्तर्गत डाटा अग्रसारित नहीं होने की स्थिति में संस्था स्वयं जिम्मेदार होगी।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...