Wednesday, October 19, 2022

संस्कार केंद्र के बच्चों के साथ मनाया गया दीपावली उत्सव

संरक्षक प्रमोद सर्राफ द्वारा बच्चो में वितरित किया गया नव वस्त्र
बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय संस्कार केंद्र, भरतपुरा में संस्कार केंद्र के बच्चों और अभिभावकों के साथ  दीपावली उत्सव मनाया गया।
 इस अवसर पर सेवा भारती गोरक्षप्रान्त के प्रान्त उपाध्यक्ष प्रो.राम कृष्ण उपाध्याय ने कहा कि प्रभु राम ने शबरी के घर आतिथ्य, केवट के साथ मित्रता, पक्षीराज जटायु, वानराज सुग्रीव को उनका राज दिलाने, संत समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार से उनको मुक्त कराना, अहंकारी रावण का वधकर समाज में न्याय, समानता, समरसता के साथ-साथ जीव-जन्तु सभी के कल्याण का जो संदेश दिया वह अद्वितीय रहा है। श्रीराम द्वारा सोने की लंका त्याग पुनः अयोध्या आगमन और स्वदेश में सबके साथ मिलकर खुशी मनाना ही असली दीपावली है। सेवा भारती बलिया के संरक्षक प्रमोद सर्राफ ने कहा कि दरिद्र नारायण की सेवा ही नारायण की सेवा है। इस अवसर पर संस्कार केंद्र के 94 बच्चों, बच्चियों को संरक्षक प्रमोद सर्राफ और उनकी धर्मनिष्ठ पत्नी द्वारा नववस्त्रों का वितरण सम्पन्न किया गया। 
इस अवसर पर सेवा भारती बलिया के मंत्री श्री अजय गुप्त, कोषाध्यक्ष श्री रघुनाथ सोनी, गोविन्द दुबे एवं समाज के प्रमुख लोगों ने बच्चों में बिस्कुट, नमकीन और चाकलेट का भी वितरण किया। इस अवसर पर संस्कार केंद्र की मुख्य शिक्षिका कु.पूजा और सह शिक्षक विशाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...