Thursday, October 20, 2022

ओवरलोड एवं तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई


बलिया। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश के क्रम में एआरटीओ बलिया अरुण कुमार राय ने बताया है कि यातायात नियमों का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग सुबह से लेकर शाम तक जागरूकता के साथ वाहनों के चालान की कार्रवाई एवं वाहनों को सीज भी किया जा रहा है। 

आज नगरा थाना के सामने ओवरलोडिंग तेज रफ्तार चलाते हुए एक ट्रक पकड़ी गई। ट्रक को  सीज कर विधि कारवाई मोटर एक्ट अधिनियम में विभाग के इस्पेक्टर ने की। इस करवाई के बाद जिले के गाड़ी मालिकों में अफरा-तफरी मची हुई है।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...