Thursday, October 20, 2022

ओवरलोड एवं तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई


बलिया। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश के क्रम में एआरटीओ बलिया अरुण कुमार राय ने बताया है कि यातायात नियमों का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग सुबह से लेकर शाम तक जागरूकता के साथ वाहनों के चालान की कार्रवाई एवं वाहनों को सीज भी किया जा रहा है। 

आज नगरा थाना के सामने ओवरलोडिंग तेज रफ्तार चलाते हुए एक ट्रक पकड़ी गई। ट्रक को  सीज कर विधि कारवाई मोटर एक्ट अधिनियम में विभाग के इस्पेक्टर ने की। इस करवाई के बाद जिले के गाड़ी मालिकों में अफरा-तफरी मची हुई है।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...