Friday, October 21, 2022

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हेतु छात्र अब 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

दिव्यांग छात्र/छात्राओं हेतु प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टाप क्लास राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना 
बलिया।  दिव्यांगजन सशक्ती करण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा दिव्यांग छात्र/छात्राओं हेतु प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टाप क्लास राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना संचालित की जाती है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्री मैट्रिक / पोस्ट मैट्रिक / टॉप क्लास छात्रवृत्ति में आवेदन करने की तिथि बढ़ाते हुए 31 अक्टूबर, 2022 कर दी गयी है।

उक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने ए0के0 गौतम ने  बताया कि जनपद के समस्त पात्र दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि प्री मैट्रिक / पोस्ट मैट्रिक / टॉप क्लास की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति 2022 हेतु वेबसाइट www. scholarships.gov.in पर ऑन-लाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। ऑन-लाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2022 है।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...