Tuesday, October 18, 2022

बलिया स्टेशन पर ट्रेन में चेकिंग के दौरान बरामद हुए 15 कछुए

आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस में  सीट के नीचे छिपा कर रखा गया था बोरा
बलिया। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर- पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।

इसी क्रम में मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल बलिया व जीआरपी बलिया द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन बलिया पर निगरानी व चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर  आगमन पर इंजन साइड से चेकिंग व निगरानी करते हुए पीछे जा रहे थे तो कोच संख्या 102488 ER GS के सीट नंबर 12 के नीचे एक जूट का बोरा में कुछ हरकत दिखाई दिया। शक होने पर कोच के सीट के नीचे जाकर देखा व पूछताछ किया तो किसी यात्री द्वारा अपना होना नहीं बताया। लावारिस पाकर कोच से उतारकर बोरे के मुंह खोल कर देखा गया तो कुल 15 नग कछुआ जिंदा मिला जिसे वन विभाग बलिया के कर्मचारी  वनरक्षक साथ स्टाफ बुलाया गया। कछुए का बोरा अग्रिम कार्यवाही हेतु  वन विभाग को सुपुर्द किया गया।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...