नेता जी के याद में 21 अक्टूबर को आयोजित होगा कार्यक्रम
बलिया। समाजवादी पार्टी के संरक्षक देश के गरीबों मजलूमों और किसानों व्यापारियों के लिए जिंदगी भर सत्ता में रहने पर कानून बनाकर मदत करने वाले एवं सत्ता में ना रहने पर सर्व समाज के लिए संघर्ष करने वाले युग पुरुष माननीय मुलायम सिंह यादव नेताजी के निधन से करोड़ों लोग शोकाकुल है। भगवान से प्रार्थना है कि उनके आत्मा को शांति दे एव उनके परिवार सहित पूरे देश में उनके चाहने वाले को इस भारी गम को सहन करने की ताकत दे।
आज पूर्व मंत्री माननीय नारद राय के आवास चंद्रशेखर नगर में नेताजी को श्रद्धांजलि दिया गया। 21 अक्टूबर को माननीय नेता जी के याद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी किया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के दिशा निर्देश पर विधानसभा बलिया नगर के अंतर्गत दर्जनों मंदिरों में हवन पूजन व मदरसों में फातिया पढ़ा जाएगा तथा श्रद्धांजलि सभा एवं ब्रह्मभोज का आयोजन भी सपा के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा कराया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन प्रमुख रूप से 1 बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर पर 2 बाबा भृगु मंदिर पर
3 राजेंद्र नगर में फातिया 4 शिवपुर दीयर में दुर्गा मंदिर पर 5 शिवपुर दीयर नई बस्ती हरिहरानंद मंदिर पर 6 अगरौली में यश बाबा के मंदिर पर 7 हुलासो सती मंदिर पर राजपुर एकौना हल्दी 8 शिव मंदिर पिंडारी पर 9 बाबा छितेश्वर नाथ मंदिर छितौनी पर 10 चिरैया बाबा के मंदिर पर
11 दुर्गा मंदिर शंकरपुर पर 12 ब्रह्मईन देवी मंदिर पर 13 हनुमान मंदिर रघुनाथपुर पीपरपति पर 14 कात्यायनी मंदिर तीखमपुर पर 15 रामजानकी मंदिर खोरी पाकर पर 16 दुर्गा मंदिर चंदशेखर नगर पर।
पूर्व मंत्री नारद राय ने माननीय नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बलिया विधानसभा के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि आप अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों में उपस्थित होकर नेताजी को श्रद्धांजलि दीजिए तथा होने वाले कार्यक्रम में सहयोग कीजिए।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्री राम केवल बिंद, जमाल आलम, सुशील पाण्डेय "कान्हजी", छितेश्वर यादव, सत्येंद्र पांडे, शशिकांत सिंह, राहुल चौबे, मृत्युंजय राय, रामेश्वर यादव (प्रधान ), मुरलीधर यादव (प्रधान ) संजय यादव (प्रधान), पल्लू जयसवाल, उमेश कुमार, दिनेश सिंह, सिपाही यादव, मनु राय, भुवनेश्वर राय (पूर्व प्रधान ) बड़क चौधरी, भीम यादव, हरिशंकर राय, बूढ़ा राय, कमलेश राय, हरिन्दर गोंड सहित सभी उपस्थित लोगों ने नेताजी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
No comments:
Post a Comment