Monday, September 19, 2022

भाजपा में शामिल हुए कैप्टन अमरिंदर

'पंजाब लोक कांग्रेस' का बीजेपी में किया विलय
नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने समर्थकों के साथ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी नवगठित पार्टी पीएलसी का बीजेपी में विलय भी कर दिया। 

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और किरेन रीजीजू, पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा सहित बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सिंह ने यहां पार्टी मुख्यालय में केंद्र के सत्ताधारी दल का दामन थामा। सिंह के साथ राज्य के कुछ और नेता भी बीजेपी में शामिल हो गए। तोमर ने सिंह का बीजेपी में स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पंजाब में बीजेपी की ताकत बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह की सबसे बड़ी खासियत यह रही है कि उन्होंने हमेशा राष्ट्र को पार्टी और दलगत राजनीति से ऊपर रखा है। उन्होंने कहा, ‘कैप्टन साहब की सोच बीजेपी से मिलती रही है। जैसे बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है, उसी प्रकार कैप्टन ने राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत को अपने जीवन में अपनाया।
चित्र परिचय: कैप्टन अमरिंदर सिंह( फ़ाइल फ़ोटो)

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...