रामलीला मैदान में संगीतमय शिव महिमा का हुआ आयोजन
रसडा (बलिया)। स्थानीय श्रीनाथ बाबा मठ स्थित रामलीला मैदान मे संगीतमय शिव महिमा (शिवचर्चा) दिन मंगलवार को गाजीपुर से आये विद्वत अंजनी दास ने कहा कि देवाधिदेव, 'शिव', जगत के गुरूओ के गुरू, देवो के देव महादेव है। इनके भक्ति पूजन इनसे अस्था रखने वाले मानव का इनके कृपा से सभी दुःखो भव बाधा का नाश व मुक्ति मिल जाती है। शिव की कृपा से मानव का कल्याण अर्थात लोकमंगल होता है।
शिव की महिमा बखान शिव चर्चा पूर्व मे आयोजित किए जाने की तिथि 27 सितम्बर दिन मंगलवार निर्धारित की गई थी। आयोजक मंगलम् सेवा दल (संस्थान) के समाज सेवी संभावित नपा रसडा अध्यक्ष पद के दावेदार विनय शंकर जयसवाल व क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह ने भगवान शिव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। आयोजित शिव की चर्चा मे हजारो की संख्या आयी महिलाओ ने श्रद्धा भक्ति से भाव शिव की महिमा चर्चा सुन रही थी कि कुछ समय अन्तराल बाद शिव चर्चा मे एक अजीबो दृश्य देखने को मिला इससे यह क्या कहा जाए। जो भूतभावन भगवान शिव की भूत पिचास अन्य प्रेत, गण है। इनकी जिस पर कृपा हो जाये। जो उस मनुष्य के सभी दुखो के भवबाधा आदि नास हो जाता है। इनके अस्था व भक्ति रखने वालो का लोकमंगल लोककल्याण होता है।
वहीं लोगो को अंधविश्वास या विश्वास किया जाय। वास्तव मे भूत-प्रेत होता है या नही, जो चित्र व विडियो देखने से महिलाए अपने आप का सर का जूरा खोलकर झूमते देखा गया। ज्ञातब्य हो कि सरकार अंधविश्वास को समाप्त करने के लिए तमाम हथकण्डे, बेवस्था के लिए इस मद मे खर्च करती है।कभी कभी कहीं भी देखने सुनने को मिला है विश्वास; अंधविश्वास मे किसी का बंश न हुआ हो, तो बहुत ऐसे देखने को मिला है कही कही दुखद घटनाए घटित हुई है जिसे देखने सुनने को मिला है। ऐसे आयोजनो मे सरकार स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करे। जिसे अपनी जिम्मेदारी समझ सस्वास्थ्य टीम आयोजनो मे जाये अपने कर्तब्य का पालन करते जांच कर वास्तविकता का पता लगाए और अपना दायित्व निभाए। ताकि अंधविश्वास से पर्दा उठे।
शिव चर्चा के दौरान मौसम की बेरूखी रही। बारिश हो जाने के चलते 3-4 घंटे होने वाला शिव चर्चा डेढ घंटे मे सम्पन्न हो गया। शिव चर्चा मे शिव चर्चा के विद्वत अंजनी दास ने आयोजको व सहयोगियो के प्रति धन्यवाद ब्यक्त किया। वही आयोजको ने उपस्थित लोगो के प्रति अभार ब्यक्त किया।
रिपोर्ट: लल्लन बागी
No comments:
Post a Comment