सभी 70 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण पत्र
बलिया। सेंट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, जीरा बस्ती, बलिया के तत्वावधान में माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सहयोग से 20 सितंबर से चल रहे दस दिवसीय डेयरी फार्मिग और पापड़, अचार, मुरब्बा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आर सेट्टी, बलिया पर आयोजित किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एलडीएम बलिया राजकुमार पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही बेहतर तरीके से प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षक अशोक कुमार गौड़ ने डेयरी फॉर्मिग की जानकारी देने का कार्य किया। रेनू सिंह ने महिलाओं को अचार, पापड़, मुरब्बा आदि के बनाने की विधिवत जानकारी दी उनका आभार प्रकट किया। साथ ही आर सेट्टी के फेकेल्टी इंचार्ज शिव सहाय, मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार की तरफ जुड़ने के लिए प्रेरित करना है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके। कार्यक्रम का संचालन राजनारायण सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान सभी 70 महिलाएं उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment