सभी चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त जारी रखने के दिए निर्देश
बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया है कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगातार बैठक चल रही हैं। रात्रि में ऑक्टेनगंज पुलिस चौकी पर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों/पुलिसकर्मियों को बताया गया कि अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक होनी चाहिए। शासन के गाइड लाइन के अनुसार सभी त्योहार मनाए जाएंगे। साथ ही अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहें।
उन्होंने कहा कि त्यौहार साल में एक बार आता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो आप आपसी प्रेम भूल जाते हैं। आप कहीं ना कहीं कोई विवाद के चक्कर में पड़ जाते हैं। भाईचारे बनाओगे तो एक साथ बैठकर बातचीत करोगे, विवाद करोगे तो कहीं ना कहीं ठीक से सजा मिलेगी और सलाखों के अंदर जाना पड़ेगा। इस बात का ध्यान देना है कि त्यौहार शुरू हो गया है आप हंसी से जो बात हो जाती है तो उसको बैठकर आपस में समझ लीजिए। नहीं तो एक बार जेल गए उसके बाद तुम्हारी कहानी शुरू हो जाएगी। धारा 107, 16 एवं 151 पूरे जनपद में चल रही है। जनपद के समस्त थानेदारों को भी 24 घंटा गश्त करके शांति व्यवस्था बनाए रखने की आप लोगों की पूरी जिम्मेदारी है लेकिन साथ में जो जनपद के लोग हैं। उनकी भी उतनी ही जिम्मेदारी है कि शांति बनी रहे। पंडालों में अग्निशमन यंत्र अति आवश्यक है। जो बिजली के तार चारों तरफ बिछड़ जाएंगे उसको बिजली विभाग से जरूर जांच करा लें ताकि त्योहार में कष्ट ना हो।
इस बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर प्रीति त्रिपाठी, शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, एसआई डी0के0 पाठक एवं समस्त चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। उसके बाद सभी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त जारी रखने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment