Sunday, September 25, 2022

नवरात्रि पर्व को देखते हुए नपं नगरा क्षेत्र में चलाया जा रहा विशेष सफाई अभियान: राजेन्द्र प्रसाद

ईओ ने कहा: कूड़े कचड़े को रोड पर ना फेंके 
नगरा (बलिया)। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सर्वेश यादव रसड़ा एवं प्रशासक नगर पंचायत बलिया अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि त्यौहार को देखते हुए एक विशेष सफाई अभियान नगर पंचायत नगर क्षेत्र में चलाया जा रहा है। 

कहा कि नवरात्र पर्व को देखते हुए सभी मंदिरों पर साफ-सफाई कराकर कीटनाशक दवाइयां और चूने का छिड़काव किया गया है। अधिशासी अधिकारी ने नगर के लोगों से अपील किए हैं कि दो शिफ्टों में साफ-सफाई का कार्य होता है दूसरे शिफ्ट में हमारे कर्मचारी जाएं, और उनको अपना कूड़ा कचड़ा दे दे और कूड़े कचड़े को  रोड पर ना फेंके। साफ- सफाई से संबंधित कोई शिकायत हो तो तुरन्त मेरे कार्यालय पर लिखित रूप से आप दे सकते हैं, ताकि उस पर समय से निस्तारण किया जा सके। सड़क के आस पास जितने लोग अपनी दुकान लगाए हैं नाली के बाहर अपनी दुकान कर ले, ताकि आवागमन में बाधा उत्पन्न न हो।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...