Friday, September 30, 2022

व्यापारी नेता अरविंद गांधी ने व्यापार बंधुओ की बैठक में रखी सात सूत्रीय एजेंडा

डीएम की अध्यक्षता में हुई व्यापार बंधुओं व उद्योग बंधु की बैठक
बलिया। जिलाधिकारी बलिया श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टर बलिया के सभागार में गुरुवार को व्यापार बंधुओं और उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई जिसका संचालन मुख्य विकास अधिकारी बलिया प्रवीण वर्मा ने किया। 

उद्योग बंधु का संचालन जिला उद्योग केंद्र बलिया के महाप्रबंधक ने किया तथा व्यापार बंधुओं का संचालन डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बलिया ने किया। बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडा पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी के द्वारा 7 सूत्रीय एजेंडा बैठक में रखा गया जिसका विषय इस प्रकार है- सर्वे छापे के दौरान अधिकारी और कर्मचारी अपना पहचान पत्र साथ रखें क्योंकि नकली अधिकारी, कर्मचारी भी व्यापारियों के समक्ष पहुंच जा रहे हैं, सर्वे छापे के दौरान व्यापारियों की भी बात सुनी जाए, असामाजिक एवं दबंगों द्वारा जमीन मकान कब्जा करने पर स्थानीय प्रशासन पीड़ित की मदद करें, घरों में स्थापित दुकानों को कमर्शियल कनेक्शन लेने के लिए जागरूक किया जाए ना कि पहले ही भारी पेनाल्टी किया जाए, छाता रेलवे क्रॉसिंग से सहतवार टैक्सी स्टैंड तक सड़क गड्ढा युक्त हो गया है इसकी मरम्मत कराई जाए, सहतवार महिला चिकित्सालय में चिकित्सक की नियुक्ति किया जाए और उसे चालू किया जाए तथा बलिया चौक में 18 -19 सितंबर को जड़ी बूटी की दुकान में छापा मारा गया था जिनका कोई सैंपल नहीं गया है। उनको विवेचना में सहानुभूति पूर्वक मदद कर किया जाए। बैठक मैं उक्त सभी एजेंडा पर विचार कर सक्षम अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

  बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ व्यापार मंडल, व्यापारी उद्यमी भी शामिल रहे जिसमें प्रमुख रुप से सतीश कुमार गुप्ता, मंजय सिंह, प्रदीप वर्मा आदि बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...