Thursday, September 15, 2022

जिला योगासना प्रतियोगिता में बलिया के बच्चे करेंगे प्रतिभाग

वीर लोरिक स्टेडियम बलिया में 16 सितंबर को होगा आयोजित
बलिया। जिले में योग के क्षेत्र में कई वर्षों से कार्य कर रहे धनंजय योगाचार्य ने बताया कि योग को योगासन स्पोर्ट्स के रूप में प्रोत्साहित करने हेतु भारत सरकार द्वारा निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन (NYSF) का गठन किया गया है।

एनवाईएसएफ को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है और वर्ल्ड योगासन से सम्बद्ध है। इसके साथ- साथ इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा एसोसिएट मेम्बर की सदस्यता भी प्राप्त है। भारत सरकार के निर्देशानुसार योगासन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु केंद्र सरकार के इस महत्वपूर्ण प्रकल्प को पूर्ण करने का प्रयास जारी है। इसके संदर्भ में योगासन खेल को खेलो इंडिया नेशनल गेम्स में भी सूचिबद्ध कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य के जिले में डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 16 सितंबर दिन गुरूवार को वीर लोरिक स्टेडियम, बलिया में संपन्न कराया जा रहा है। 

उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि ड्रिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में अपने बच्चों को योगासन खिलाड़ी के रूप मे प्रतिभागिता के लिए पंजीकृत करवाएं। जिससे जिले के खिलाड़ियों को क्रमश: जिला स्तरीय प्रतियोगिता से राज्य स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सके और प्रतिभावान खिलाड़ी अपने जिले और राज्य का नाम रोशन कर सकें। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव रोहित कौशिक के मार्गदर्शन से बलिया जिले में आयोजित की जा रही हैl

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...