Tuesday, August 16, 2022

सेवा सदन स्कूल, कथरिया में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए प्रस्तुत
नरही (बलिया)। माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित सेवा सदन स्कूल, कथरिया पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 76वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राजू सिंह द्वारा राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा फहराया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान राजू सिंह एवं स्कूल के प्रबंधक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने अपने- अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एकेडमिक कोऑर्डिनेटर राजनारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा कई बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस दौरान स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार सिंह, मोहित यादव, द्रोपदी राय, सुनैना सिंह, भोला नाथ यादव, नेहा, अंजली कनौजिया, प्रभुनाथ राजभर सहित सभी अध्यापक एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...