ऊर्जा मंत्री के प्रयास से हल हुई विद्युत आपूर्ति की समस्या, लगा नया ट्रांसफार्मर
बलिया। पूर्वी उत्तर प्रदेश के छोर पर स्थित बलिया जनपद में 63 एमवीए के बड़ी क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर के खराब होने से नगर- देहात के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी।
इस प्रकरण की जानकारी जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा को हुई। उन्होंने तत्काल समस्या के समाधान के लिए विशालकाय ट्रांसफॉर्मर को दक्षिणी उत्तराखण्ड के सितारगंज जिले से 900 किलोमीटर की दुर्गम दूरी से 4.5 दिन के कम रिकॉर्ड समय में मंगाया एवं बलिया में उसे स्थापित करने का निर्देश दिया। 80 मिट्रिक टन के ट्रांसफॉर्मर को कठिन मार्ग से लाकर दिन -रात एक करके श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व एवं बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर 132 केवीए विद्युत उपकेन्द्र बलिया में स्थापित कर दिया गया जो वाकई ऐतिहासिक कार्य है।
साथ ही श्री शर्मा ने पूर्व में इस प्रकार के घटिया ट्रांसफॉर्मर लगाने वालों के खिलाफ जाँच व सख्त कार्यवाही का करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने अधिकारियों से बड़ी क्षमता के ट्रांसफॉर्मरों का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने का भी निर्देश दिया।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment