Tuesday, August 16, 2022

छपरा-बलिया-मऊ-आजमगढ़- शाहगंज रेल खण्ड का फुटप्लेट का किया निरीक्षण

स्थाई एवं अस्थाई सतर्कता आदेशों का मण्डल रेल प्रबंधक ने लिया संज्ञान
वाराणसी। संरक्षित रेल परिवहन यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से  मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी रामाश्रय पांडेय ने 16 अगस्त मंगलवार को अपने फुटप्लेट निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत छपरा जं रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या-19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से रवाना होकर छपरा- बलिया-मऊ-आजमगढ़-शाहगंज   रेल खण्ड का फुटप्लेट निरीक्षण (पावदान निरीक्षण )करते हुए वाराणसी पहुँचे।  

मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने  अपने निरीक्षण के दौरान उक्त स्टेशनों के स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास द्वार, रेलवे सिमा की बैरिकेडिंग, परिचालनिक व्यवस्था, पैदल उपरिगामी पुल, साफ-सफाई तथा रख-रखाव का निरीक्षण किया और संबंधित को निर्देश दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के इंजन के फ्रण्ट विंडो से छपरा-बलिया- मऊ-आजमगढ़- शाहगंज रेल खण्ड के पावदान निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक की डीप स्क्रीनिंग एवं ओवर हेड ट्रैक्शन की मानिटरिंग की और इस खण्ड के स्थाई एवं अस्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया और यथा सम्भव कार्यवाही कर अवरोधों को कम करने का निर्देश दिया। इसके उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक महोदय ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से वाराणसी पहुँचे।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...