Tuesday, August 16, 2022

राष्ट्रवाद के नवचेतना का उद्घोष है स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव: सुधीर कुमार पाण्डेय

क्रान्तिकारी स्मारक समिति तत्वावधान में आयोजित हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम
चिलकहर (बलिया)। स्वतंत्रता का "अमृत महोत्सव' पर्व मातृ भूमि के दासता की बेड़ियों को काट स्वतंत्र वातावरण में उन्मुक्त सांस लेने का मार्ग प्रशस्त करने का 75 वां साल, मां भारती के रण बांकुरों की मधुर स्मृतियों को हृदय में अक्षुण्ण संजोने का महा पर्व है जिन्होंने सिर भले कटा लिया परन्तु राष्ट्रीय ध्वज को झुकने नहीं दिया। आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रवाद के उदघोष का महान पावन पर्व है। 
यह कहना था डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक समिति के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार पाण्डेय का, जो आजाद पार्क गोपालपुर के प्रांगण में क्रान्तिकारी स्मारक समिति तत्वावधान में आयोजित आजादी के "अमृत महोत्सव' पर्व' पर ध्वजारोहण कार्यक्रम मे व्यक्त किये। आजाद पार्क के महामंत्री एवं पूर्व ग्राम प्रधान डॉ व्रज भूषण चौबे ने कहा कि आज पुरा देश धर्म सम्प्रदाय जाति-पांति, दलीय भावना से उपर उठ मातृ भूमि की स्वतंत्रता एवं देश के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले अमर सपूतों के स्मृति में देश की आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज  "हर घर तिरंगा" लहरा बलिदानी बेटों की कृतज्ञता ज्ञापित करना हर राष्ट्र भक्त परम कर्तव्य है।
स्वतंत्रता दिवस पर आजाद पार्क एवं 'डॉ मुखर्जी स्मृति प्रकाश स्त़म्भ'' के अध्यक्ष गोपीनाथ चौबे, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार पाण्डेय, महामंत्री डॉ व्रज भूषण चौबे, वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि विन्देश्वरी पाण्डेय "सोनू', धनन्जय चौबे अधिवक्ता,सत्य प्रकाश उपाध्याय, संजीव कुमार चौबे, बबलू राजभर, अमरीश कुमार चौबे, जय प्रकाश पाण्डेय, विजय कनौजिया, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, संजय कुमार गुप्ता, जय प्रकाश शर्मा, संजय गुप्ता टी़कू, नन्द लाल कुमार "नन्दू,'' हरे राम राजभर, राजेंद्र प्रसाद, दिनेश्वर चौहान सुभाष राजभर सहित पच्चासो लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज को नमन कर क्रान्तिदूत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
रिपोर्ट: गोपीनाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...