Sunday, August 14, 2022

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में नए सत्र का प्रवेश प्रक्रिया शुरू: एस०एल० पाल

प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदित छात्र/छात्राएँ विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रकोष्ठ में उपस्थित होकर प्रवेश सम्बन्धी प्रक्रियाएँ करें सम्पादित
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव  एस०एल० पाल ने बताया है कि परिसर एवं महाविद्यालयों के संचालित पाठ्यक्रमो में सत्र 2022-2023 में प्रवेश शुरू हो चुका है। केवल एम०काम० पाठ्यक्रम तथा एम० एस-सी० (कृषि) हार्टीकल्चर एवं एमएससी (कृषि)- एग्रोनामी पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षाए 17 अगस्त 2022 को सम्पादित होना सुनिश्चित है।
इन पाठ्यक्रमो में प्रवेश परीक्षा के उपरांत प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित की जायेगी।

             एस०एल० पाल (कुलसचिव)

इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश कार्य दिनांक 12 अगस्त, 2022 से विश्वविद्यालय में प्रारम्भ हो चुका है। बी एस सी-कृषि, पीजी डीसीए, पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन योगा एण्ड नेचुरोपैथी, पीजी डिप्लोमा इन गुडस सर्विस टैक्स, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन, एमए हिंदी, एमए अंग्रेजी,  एमए. प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व, एमए मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, एम ए समाजशास्त्र, एम ए राजनीति विज्ञान, एमए अर्थशास्त्र, एम ए गृह विज्ञान, एम ए. भूगोल, मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट इन वोकल म्यूजिक, मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट इन इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, एमएससी गणित, एमएससी भौतिक विज्ञान, एमएसडब्ल्यू, सहित अन्य  विषय संचालित है।

उपरोक्तानुक्रम में उक्त पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-2023 में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदित छात्र/छात्राएँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित प्रवेश प्रकोष्ठ में उपस्थित होकर प्रवेश सम्बन्धी प्रक्रियाएँ सम्पादित करना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...