Tuesday, August 16, 2022

स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम प्रधान ने किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण

 देश भक्ति गीत व नारे के साथ निकली प्रभात फेरी
चिलकहर (बलिया)। ब्लाक चिलकहर के ग्राम गोपालपुर में स्वत़ंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ "अमृत महोत्सव'' पर शहीदों के स्मारकों अमृत सरोवर, विद्यालय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने हाथों में तिरंगा और मुंह से देश भक्ति गीत नारे के साथ प्रभात फेरी निकाल सभी शहीद स्मारको पर वीर सपूतों को नमन किया।
ग्राम प्रधान श्रीमती सुमन पाण्डेय द्वारा ग्राम पंचायत में स्थित आजाद स्मारक , डॉ मुखर्जी स्मृति प्रकाश स्त़म्भ, भगत सिंह स्मारक, कानेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्मारक, भीमराव अम्बेडकर स्मारक, तीनों प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। वहीं समाजसेवी सदानंद चौबे द्वारा अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण कर राष्ट्रीय फहराया गया। स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क स्थित पंचायत भवन पर किया गया। 
कार्यक्रमों में ग्राम प्रधान श्रीमती सुमन पाण्डेय, पूर्व ग्राम प्रधान डॉ व्रज भूषण चौबे, प्रधान प्रतिनिधि विन्देश्वरी पाण्डेय सोनू, संजीत कुमार यादव लेखपाल, श्री मती सुलोचना देवी पंचायत सहायक, नन्दलाल राम "नन्दू" रोजगार सेवक, सफाई कर्मी- राजेंद्र प्रसाद, दिनेश्वर चौहान, विद्यालयो के सभी अध्यापक , नलकूप चालक, राजश्री स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं सैकडो की संख्या में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय ध्वज एवं वीर शहीदों को नमन किया।
रिपोर्ट: गोपीनाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...