खरपतवार का जंगल बन गये है बलिदानी संपूतो़ के स्मारक
चिलकहर (बलिया)। देश स्वतंत्रता के 75वे़ वर्ष पर अमृत महोत्सव पर पूरा देश "हर घर तिरंगा" झण्डा फहराने में व्यस्त हैं। वहीं सार्वजनिक स्थलो, बलिदानी संपूतो़ के स्मारक खरपतवार का जंगल बन गये है।
भले ही जनता के लिए शहीदों के स्मारक चारो धाम हैं लेकिन पंचायत सचिव बीडीओ को सार्वजनिक स्थलों के सफाई में कोई रूचि नहीं मात्र सार्वजनिक धन से अभिरूचि है। सार्वजनिक स्थलों के सफाई का अंदाजा ब्लाक चिलकहर के ग्राम पंचायत गोपालपुर में मुख्य मार्ग पर स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क एवं "डा मुखर्जी स्मृति प्रकाश स्तंम्भ'' के परिसर में खर-पतवार को देख अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। जिसके प्रांगण में ही ग्राम का मीनी सचिवालय "पंचायत भवन'' भी है।
शहीद स्मारकों सार्वजनिक स्थलों के सफाई के लिए पंचायत सचिव को फोन करने पर फ़ोन उठाते ही नहीं है। बहुत प्रयास के बाद फोन उठाने पर स्वतंत्रता दिवस तक सफाई हो जाएंगी का आश्वासन देते हैं। परन्तु आज तक सफाई संभव नहीं हो पायी, बीडीओ तो कभी फोन उठाते ही नहीं है। इस तरफ गोपी नाथ चौबे ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
रिपोर्ट: गोपीनाथ चौबे
No comments:
Post a Comment