Tuesday, August 16, 2022

भारत के भविष्य को तैयार कर रहा है नागाजी: वीरेंद्र सिंह मस्त

नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माल्देपुर में हुआ ध्वजारोहण
बलिया। स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अवसर पर नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माल्देपुर के परिसर में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, बलिया के लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  उपेंद्र तिवारी एवं दुबे छपरा डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ गणेश पाठक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक अनिल सिंह और विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान, बलिया विभाग के विभाग प्रचारक  तुलसीराम जी उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में विद्यालय के भैया -बहनों के द्वारा सामूहिक गीत, हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषण। देश मेरे तेरी शान, भारत हमको जान से प्यारा है और ऐ मेरे वतन के लोगों जैसे और अंत में बलिया के प्रथम शहीद मंगल पांडेय की गाथा गीत गाकर भैया- बहनों के द्वारा अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
 बलिया से लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि नागाजी भारत के भविष्य को तैयार कर रहा है और यह बच्चे भारत के विकास में सर्वांगीण भूमिका निभाएंगे। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि मोदी जी के सपनों को साकार करने के लिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्य को पालन करना होगा। इस विद्यालय परिसर में समस्त अध्यापक और भैया-बहन कर्तव्यनिष्ठ भारत के उज्जवल भविष्य है।
अतिथि परिचय अरुण मणि द्वारा किया गया और आभार ज्ञापन विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक  अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मनोज कुमार अस्थाना और प्राथमिक के आचार्या बहन अनीता यादव द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...