जिला उद्योग केंद्र व खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा बृहद ऋण मेला का हुआ आयोजन
बलिया। जिला उद्योग केंद्र व खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से गुरुवार को बृहद ऋण मेला का आयोजन हुआ। इसमें सूक्ष्म और लघु उद्यम व्यापारियों को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने ऋण का चेक दिया।
उन्होंने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग व्यापारियों की मदद के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए हरसंभव मदद की जा रही है।ऋण मेला में मुख्यमंत्री माटी कला योजना के अंतर्गत कुम्हारी कला के लिए महावीर प्रजापति को दो लाख रुपए, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत हरिप्रसाद शर्मा को लौह कला के लिए 15 लाख रुपये तथा दोना पत्तल (पेपर थाली) के लिए धनंजय को 25 लाख, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत राम प्रकाश राजभर को वेल्डिंग कार्य के लिए 10 लाख रुपए, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जावेद खान को पावर आटा चक्की/फ्लोर मिल के लिए 5 लाख रुपए और एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत सदाब अहमद को बिंदी उद्योग के लिए दो लाख रुपए का लोन जिलाधिकारी ने दिया। इस अवसर पर में सीडीओ प्रवीण वर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment