कशिश मीडिया द्वारा "शान ए उत्तर प्रदेश" कार्यक्रम में पत्रकारों का हुआ सम्मान
लखनऊ। प्रयागराज के कशिश मीडिया द्वारा "शान ए उत्तर प्रदेश" कार्यक्रम में पत्रकारों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार नवरत्न प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया सदस्य ने अपने अनुभवो की रौशनी डालते हुए कहा कि पत्रकारों का सम्मान और सुरक्षा तभी सुनिश्चित होगा जब पत्रकार मुसीबत की घड़ी में संगठित होकर अपनी एकता का परिचय देंगे। कशिश मीडिया के 15 वें वर्षगांठ के अवसर पर हजरतगंज स्थित यूपी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह में गोरखपुर के वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी को बेस्ट अवार्ड शान-ए- उत्तर प्रदेश अवार्ड से नवाजते हुए बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार नवरत्न ने कही। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के लिए पत्रकार कार्यशाला की आवश्यकता है। नवरत्न ने कहा कि पत्रकारिता की विश्वसनीयता खतरे में है। इसके लिए पत्रकार सारे मतभेद को खत्म कर एक हो जायें।
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आसिफ एहसान जाफरी "सम्पादक" उर्दू दैनिक हमारी मशाल ने पुरजोर आवाज़ में कहा कि कशिश मीडिया परिवार ने उत्तर प्रदेश के पत्रकारों को एक मंच पर बुलाकर सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार जब तक चाटुकारिता को पत्रकारिता से बाहर नहीं निकलेगा। तब तक तकनीकी तौर पर पत्रकारिता और पत्रकार परेशान रहेगा। जाफरी ने कहा कि सारे पत्रकार जुल्म के खिलाफ एक हो जायें। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शहरयार खान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अस्ल में आज का पत्रकार अपने उद्देश्यों से भटक गया है। यही कारण है कि पत्रकारों को यातनाएं झेलनी पड़ रही है। पत्रकारों को सम्मान और सुरक्षा तभी मिलेगा। जब वह खुद मजबूत होंगे और अपनी एकता को बरकरार रखने के लिए पत्रकार समाज की एकजुट पर बल देंगे।
कशिश मीडिया ग्रुप जिया सिद्दीकी "सम्पादक" ने प्रदेश से जुटे पत्रकारों का अभिवादन करते हुए कहा कि पत्रकारों को लामबंद होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कशिश मीडिया के तहत पत्रकारों को मुत्तहिद करने पर गौर फिक्र करने की कोशिश पर बल दिया जा रहा है। समस्त कार्यक्रम का संचालन गोरखपुर के वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी ने किया।
सम्मानित होने वाले पत्रकारों में मुख्य रूप से नागेन्द्र सिंह, मुर्तजा हुसैन रहमानी, अखिलेश चन्द्र शुक्ल, मुहम्मद ताहिर, कुन्दन श्रीवास्तव, रईस खान, गुफरान रशीद, शेखर पण्डित, संदीप तिवारी, जफर मसूद बाॅबी, फरहत खान,वरिष्ठ पत्रकार नायाब अली लखनवी,अनवर आलम,अनुराग तिवारी, पवन उपाध्याय, असद कुरैशी, एजाज अहमद एडवोकेट , सुनील त्रिवेदी, अबरार अहमद, मुहम्मद मसूद अतहर, अनिल सिंह, सगीर अहमद, मुहम्मद नूर, खुर्शीद हसन, मुहम्मद रईस नियाजी, रजत मिश्रा, नरेश प्रसाद व्यास, शादाब हुसैन, जमाल अहमद आदि पत्रकार सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment