Tuesday, June 28, 2022

बलिया से गुजरने वाली बरौनी- गोंडिया एक्सप्रेस रहेगी निरस्त

नाॅन- इंटरलाॅक कार्य एवं रेक की अनुपलब्धता के कारण गाड़ी का हुई निरस्त
गोरखपुर। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे पर बिलासपुर मंडल पर नाॅन- इंटरलाॅक कार्य एवं रेक की अनुपलब्धता के कारण गाड़ी का निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण-
- बरौनी से 29 एवं 30 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी- गोंडिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

अंकाई किल्ला-मनमाड़ खण्ड दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में बनारस से 29 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22132 बनारस- पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...