Sunday, June 26, 2022

जनआंदोलनों की आवाज़ थे चितरंजन सिंह

मनाई गई मानवाधिकार कार्यकर्ता चितरंजन सिंह की दूसरी पुण्य तिथि
बलिया। जाने माने विचारक और मानवाधिकार कार्यकर्ता चितरंजन सिंह की दूसरी पुण्यतिथि रविवार को मनाई गई। इस अवसर पर अलग अलग क्षेत्रों से आये लोगों ने उन्हें याद किया। 

वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा चितरंजन भईया स्वयं में संघर्ष के प्रतीक थे। उनके गांव सुल्तानपुर में आयोजित गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा में पुष्पांजलि देने के साथ- साथ कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने अपने विचार रखे।
हर दल और विचारधारा के लोगों में उनकी ख्याति थी। इसका कारण था कि उनकी कोई बात व्यक्तिगत नहीं रहती थी। सदैव ही समाज के चिंतन पर चर्चा करते थे। 

कार्यक्रम में वीरेंद्र राय, कांग्रेस नेता राघवेंद्र सिंह, डॉ. हरिमोहन सिंह, कॉमरेड श्रीराम चौधरी, बलवंत यादव, सुरेंद्र सिंह, जे.पी. सिंह, अखिलेश सिन्हा, पीयूसीएल के रणजीत सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, पंकज राय, असगर अली, गोपाल जी सिंह, प्रदीप सिंह, मुनी सिंह, मनोरंजन सिंह, संतोष आदि लोग शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...