Saturday, June 25, 2022

निराश्रित बछडे पर ज्वलंशील पदार्थ फेक किया गंभीर रूप से घायल

दोषी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग
चिलकहर (बलिया)। मनुष्य आज कितना हृदयहीन हिंसक एवं क्रूर होता जा रहा है इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि पुलिस कोतवाली रसड़ा अन्तर्गत पुलिस चौकी संवरा से लगभग 500 मीटर पश्चिम संवरा चट्टी पर घुम रहे एक निराश्रित बछडे पर एक क्रूर व्यक्ति द्वारा ज्वलंशील पदार्थ फेक कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

 आम चर्चा के अनुसार संवरा चट्टी पर घुम रहा वह  बछडा संवरा चट्टी के थोक किराना सामान के बिक्रेता हरि किशुन प्रजापति के दुकान पर कुछ नुकसान कर दिया था, इससे नाराज दुकानदार के पुत्र द्वारा बछड़े पर कोई ज्वलंशील पदार्थ फेंक कर आग लगा दिया था। बछडा गंभीर रूप से घायल हो गया है। लोग इस कुकृत्य की निंदा कर रहे हैं।

 जिला प्रशासन इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए घायल गोवंशीय पशु को पकड़वा पशु आश्रय केन्द्र भेजवा देना चाहिए ताकि उसका वहां समुचित उपचार हो सके। साथ ही मामले की अनावरण करा दोषी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करना चाहिए।
रिपोर्ट: गोपी नाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...