Sunday, June 26, 2022

बलिया पुलिस द्वारा चलाया गया नशा मुक्ति अभियान

जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में नशीले पदार्थों का सेवन न करने की दिलायी गयी शपथ
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में नशा मुक्ति हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 26 जून रविवार को जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण तथा समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया गया।

सिओ सिटी श्रीमती प्रीती त्रिपाठी द्वारा एसएचओ कोतवाली प्रवीण सिंह व यातायात प्रभारी विश्वदीप सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ शहर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे आदि स्थानों पर जाकर लोगो जागरूक करते हुए नशीले पदार्थों का सेवन न करने की शपथ दिलायी गयी। वही क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात श्री शिवराम कुशवाहा द्वारा थाना फेफना पुलिस टीम के साथ फेफना तिराहे पर गोष्ठी कर लोगो जागरूक किया गया। इसके पश्चात थाना फेफना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर जागरूकता रैली निकाली गयी।

इसी प्रकार थाना सिकन्दरपुर में क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर भूषण वर्मा द्वारा लोगो को जागरूक करते हुए शपथ दिलाय़ी गयी। थाना बैरिया, खेजुरी, मनियर, बांसडीह, बांसडीह रोड, गड़वार, दुबहड़, दोकटी, नगरा, नरही, उभांव, रसड़ा जनपद के समस्त थानों द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगो को जागरूक किया गया व नशीले पदार्थों का सेवन न करने की अपील करते हुए शपथ दिलायी गयी।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान वर्ष 2020-21 से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य देश में मादक पदार्थों की उत्पादन की रोकथाम करना, साथ ही देश की आबादी के बड़े भाग को नशे की प्रवृति से बचाना है।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...