Tuesday, June 28, 2022

पांच दिवसीय आवासीय नारी जागरण प्रशिक्षण शिविर 16 जुलाई से


आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर तथा बलिया के प्रतिभागी भाई बहनों का होगा पंजीयन
बलिया। शहर के महावीर घाट गंगा जी मार्ग पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर नारी सशक्तिकरण वर्ष 2022 के अंतर्गत पांच दिवसीय आवासीय नारी जागरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण शिविर 16 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगा। प्रशिक्षण शिविर गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट, गंगा जी मार्ग पर चलेगा।

उक्त जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ के विजेंद्र नाथ चौबे ने बताया कि इस दौरान शान्तिकुंज हरिद्वार के विदुषी देवकन्या की टोली द्वारा यज्ञ कर्मकांड, संस्कार विधि, युग यज्ञ दीप यज्ञ, युग संगीत- भजन कीर्तन, डफली बाद्य प्रशिक्षण, योग एवं साधकों के जीवन चर्या व स्वावलंबन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु आवश्यक सामग्री -संक्षिप्त हवन विधि, युग यज्ञ पद्धति, युग संस्कार पद्धति, युग शिल्पी संगीत के पुस्तक व डफली, सादा कापी, पेन व नित्य कर्म का आवश्यक सामग्री साथ लाए अथवा आयोजन स्थल पर सूचित करें।

श्री चौबे ने बताया कि इस उपजोन स्तरीय आयोजन में जनपद आजमगढ, मऊ, गाजीपुर तथा बलिया सम्मिलित है। उप जोन के सभी जनपद आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर तथा बलिया के संयोजक अपने-अपने जनपद के प्रतिभागी भाई बहनों का पंजीयन कर गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट बलिया को समय से पूर्व सूचित करने का कृपा करें।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...