Wednesday, June 22, 2022

तेतरी देवी को मिला जीवन ज्योति बीमा की धनराशि 02 लाख रुपये

गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
चिलकहर (बलिया)। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक तरह से वरदान साबित हो रही है। ब्लाक चिलकहर के ग्राम पंचायत गोपालपुर के अनुसूचित बस्ती के राज कुमार का बीमारी का उपचार चल रहा था। कुछ दिनों पूर्व उसकी मृत्यु हो गई। परिवार के पास जो कुछ जमापूंजी दवा में खर्च हो गया उपर से कर्ज भी हो गया था।

स्व0 राज कुमार राम की विधवा पत्त्नी जब अपने पति के खाते की जानकारी प्राप्त करने बडौदरा बैंक शाखा संवरा गयी तो उसे बैंक कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि आपके पति का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनान्तर्गत नामांकन हुआ है। स्व0राज कुमार राम के बिधवा पत्नी तेतरी देवी द्वारा बैंक शाखा संवरा को आवश्यक अभिलेख उपलब्ध करा दिया गया था।

उसी परिपेक्ष्य में बड़ौदा बैंक शाखा संवरा के फिल्ड आफिसर दिलीप कुमार सिंह द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अन्तर देय धनराशि रूपया 2 लाख का चेक विन्देश्वरी पाण्डेय "सोनू, प्रतिनिधि ग्राम प्रधान गोपालपुर के समक्ष विधवा तेतरी देवी पत्नी स्व0 राज कुमार को देकर उसके के खाते में जमा कर दिया गया है। 

भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना के लिए संबंधित परिवार एवं ग्रामीणों ने भारत सरकार एवं प्रधान मंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्ट: गोपी नाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...