Thursday, May 26, 2022

जब्त अवैध शराब को प्रशासन द्वारा किया गया नष्ट


बांसडीह पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमो में बरामद किया गया था 6000 बोतल अवैध शराब 
बलिया। उ0प्र0 शासन द्वारा  मालों (जब्त/बरामद अवैध शराब) के निस्तारण संबंधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर द्वारा जनपद के थानों में जब्त/ बरामद अवैध शराब के निस्तारण के संबंध में चलाये जा रहे अभियान में माननीय न्यायालय सीजेएम बलिया के आदेश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट बलिया महोदय द्वारा गठित की गयी टीम की उपस्थिति में 26 मई दिन गुरुवार को थाना बांसडीह परिसर बलिया में कुल 281 मुकदमों में जब्त/ बरामद कुल 6000 बोतल अवैध शराब व जरीकेन में  लगभग 1200 लीटर अवैध शराब को नियमानुसार विनष्ट किया गया।
विनष्ट कराने वाली टीम में सुश्री दीपशिखा सिंह, उपजिला मजिस्ट्रेट बांसडीह बलिया, राजेश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी बांसडीह बलिया व राजीव कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक सहतवार आदि सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...