Wednesday, May 18, 2022

अमृत सरोवर के सुंदरीकरण हेतु बीडीओ ने किया भूमि पूजन

सरोवर के चारों तरफ चबुतरा, शादी विवाह के लिए हाल, सामूदायिक भवन, शौचालय, पानी आदि की होगी व्यवस्था
चिलकहर (बलिया)। "स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव'' के उपलक्ष्य में गोपालपुर के उत्तर तरफ बलुआ पोखरा का स्वतंत्रता सेनानी स्व, विश्वनाथ चौबे के नाम पर अमृत सरोवर का भूमि पूजन श्रीमती मधुछंदा सिंह बीडीओ चिलकहर द्वारा बुधवार की सायं किया गया।
इस सरोवर का निर्माण मनरेगा वित्त आयोग एवं अन्य विभाग के मदों से कराया जायेगा जिसमें सरोवर के चारों तरफ चबुतरा, शादी विवाह के लिए हाल सामूदायिक भवन, शौचालय साफ पानी की व्यवस्था होगी जिस नीम पीपल आदि के छायादार वृक्ष लगाया जायेगा। सरकार द्वारा लगभग 50 लाख रूपया खर्च किया जायेगा। विगत वर्ष मई 2021 मे इस पोखरे के मिट्टी खुदाई का कार्य क्षेत्रीय विधायक उमा शंकर सिंह द्वारा भी कराया गया था। 

भूमि पूजन समारोह में मधुछंदा सिंह बीडीओ चिलकहर, रवीन्द्र नाथ पाण्डेय सहायक विकास अधिकारी कृषि, ग्राम प्रधान श्री मती सुमन पाण्डेय, विन्देश्वरी पाण्डेय सोनू, रजनीश चौबे मण्डल अध्यक्ष भाजपा चिलकहर, नन्दलाल रोजगार सेवक एवं सफाई कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: गोपी नाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...