Thursday, May 19, 2022

श्री माता वैष्णोदेवी कटरा- गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनो में गया अतिरिक्त कोच

इन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के इकोनॉमी कोचों में यात्रियों के लिए 83 बर्थ होंगी उपलब्ध
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु कई गाड़ियों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी कोचों को एक माह के लिए प्रायोगिक आधार पर लगाया जा रहा है। इन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के इकोनॉमी कोचों में यात्रियों के लिए 83 बर्थ उपलब्ध होंगी। वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के इकोनॉमी कोचों के जोड़े जाने से निम्नलिखित गाड़ियों रेक संरचना में बदलाव किया जायेगा, जिनकी परिवर्तित संरचना निम्न अनुसार होगी।

1- 14612/14611 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी का 02 कोच श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 19 मई, 2022 से 16 जून, 2022 तक लगाया जायेगा। परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में 18 कोचों के स्थान पर  02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

2- 22420/22419 आनंद विहार टर्मिनल -गाजीपुर सिटी- आनंद विहार टर्मिनल सुहैलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी का 01 कोच आनंद विहार टर्मिनल से 21 मई, 2022 से 19 जून, 2022 तक तथा गाजीपुर सिटी से 22 मई,2022 से 20 जून,2022 तक लगाया जायेगा । परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में 21 कोचों के स्थान पर  01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इस गाड़ी में आनंद विहार टर्मिनल से 30 जून, 2022 से 28 जुलाई, 2022 तक तथा गाजीपुर सिटी से 01 जुलाई,2022 से 29 जुलाई,2022 तक एक शयनयान कोच हटाकर पुनः 21 कोच से चलाया जायेगा ।

3- 22434/22433 आनंद विहार टर्मिनल -गाजीपुर सिटी- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी का 01 कोच आनंद विहार टर्मिनल से 20 मई, 2022 से 17 जून, 2022 तक तथा गाजीपुर सिटी से 21 मई,2022 से 18 जून,2022 तक लगाया जायेगा । परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में 21 कोचों के स्थान पर  01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इस गाड़ी में आनंद विहार टर्मिनल से 01 जुलाई, 2022 से 29 जुलाई, 2022 तक तथा गाजीपुर सिटी से 02 जुलाई,2022 से 30 जुलाई,2022 तक एक शयनयान कोच हटाकर पुनः 21 कोच से चलाया जायेगा ।

4- 12226/12225 दिल्ली -आजमगढ़- दिल्ली कैफ़ियात  एक्सप्रेस में एक शयनयान श्रेणी के कोच के स्थान पर एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का इकोनॉमी कोच दिल्ली से 10 जुलाई, 2022 से 09 अगस्त, 2022 तक तथा आजमगढ़ से 11 जुलाई,2022 से 10 अगस्त,2022 तक लगाया जायेगा । परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में 22 कोचों में एक शयनयान श्रेणी के कोच के  स्थान पर  01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...